वही बैन्ड है, वहीं बराती
वही घराती, वही माला
पांच साल की बूढ़ी घोड़ी
राजनीति है बे ताला
'हाथ' करेगा हाथापाई
साईकिल के संग नाचेगा
'कमल' खिलेगा कीचड़ ऊपर
'हाथी' गोबर डालेगा
तीनों बन्दर, तीनों पत्थर
पत्थर गांधी की हाला
वैचारिकता ठोस हो गई
तरल हो रही मधुशाला
मधुशाला (बच्चन परिवार से क्षमा सहित )