आवाज



'बड़ी दूर से आती है आवाज
गिरने की आवाज
गूँजती है घाटी.....उड़ रही है माटी
किसी अबोध बच्ची के चीत्कार से
आज फिर कोई कलयुगी दुर्योधन
पांचाली की साड़ी खोलेगा,
बच्ची- आशातीत नजरों से
इधर-उधर देख रही है
भगवान कृष्ण को...
मगर यह क्या?
खुद कृष्ण भी उसकी नग्नता देखकर
अट्टाहस कर रहा है
कहीं दूर पहाड़ों से बच्ची की चीखों का
टकराकर घाटी में आकर दम तोड़ता,
दुर्योधन की विजय का संकेत है
अब सब खामोश हैं।