यदि पहाड़
सर्दी से कांपने लगंेगे
तो क्या औड़ेंगे।
धूप का स्वीटर
हवा की चादर
या बर्फ की शाल
शायद, बर्फ की शाल
हाँ यह शाल ही
उन्हें गर्मी देगी जीने की
अपने आस-पास की,
विश्वास की,
अहसास की।
धूप के स्वेटर को तो
हवा की चादर
उड़ा ले जायेगी
नीचे मैदानों तक
बाजार में बेचने के लिये
व्यापारी के भेष में।
बर्फ की शॉल